हापुड़ में पिलखुवा पुलिस ने 02 चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार
In Hapur, Pilkhuwa police successfully exposed 02 theft incidents, arrested 02 accused.
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों/भीड़-भाड़/बस/ई-रिक्शा में महिलाओं के पर्स, नकदी व आभूषण आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार किया गया
जिसके कब्जे/निशानदेही पर भारी मात्रा में पीली/सफेद धातु के आभूषण (कीमत करीब 08 लाख रुपये), नकदी व 08 मोबाइल फोन आदि बरामद भी बरामद किये
गिरफ्तार अभियुक्ताएं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कीमती सामान/आभूषण पहने हुए महिलाओं की रैकी कर उनके साथ बस एवं अन्य वाहनों में सवारी बनकर बैठती हैं और मौका पाकर उनके आभूषण/पर्स आदि चोरी कर ले जाती थी ।