हापुड़ के सदरपुर में सांप के डर से .. मंदिरों में हो रहा हवन
Due to fear of snakes in Sadarpur of Hapur, Havan is being done in temples.
हापुड़ जिले के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर के ग्रामीण सांप के आतंक से परेशान हैं। जिसकी दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग और एनजीओ भी जहरीले सांप को नहीं पकड़ सकी है। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने पूजा पाठ का सहारा लिया है। वहीं ग्रामीण रात को खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं।
20 अक्तूबर की रात सदरपुर में सांप ने मजदूर रिंकू की पत्नी पूनम, बेटी साक्षी, बेटी कनिष्क को डस लिया था, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बाद एक दंपती व महिला को भी सांप ने डस लिया , जिससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई। कई ग्रामीण अपने घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारी में चले गए, वहीं गांव में लोग अपने घरों के बजाए बच्चों को लेकर खुले आसमान के नीचे सोने लगे। हालांकि वन विभाग और गांव में पहुंची एनजीओ की टीम ने चार सांप लिया , लेकिन वह जहरीले नहीं थे। वन विभाग और प्रशासन लोगों को सांप के हमले से बचने के लिए जागरूक भी कर रहा है।
सोमवार को चामुंडा मंदिर में पंडित विद्याकांत तिवारी द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के बीच ग्रामीणों ने हवन में आहुति दीं। जिन्होंने सांप के आतंक से निजात दिलाने की मन्नत मांगी। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सांप को पकड़ने के लिए लगातार विभागीय टीम अभियान चला रही है। जल्द ही सांप को पकड़ लिया जाएगा।