हापुड़ में बोरे में मिला युवक का शव, बकरा फार्म पर करता था देखभाल
Dead body of young man found in sack in Hapur, used to take care of goat farm
हापुड़ में कोतवाली सिंभावली इलाके के अन्तर्गत गांव वैठ में एक बकरा फार्म में नौकरी करने वाले युवक का शव बोरी में बंद मिला। देर रात फार्म मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस हत्या के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं शव को कब्जे में ले लिया गया है।
गांव बैठ निवासी अफसर की भूमि किराये पर लेकर दिल्ली सीलमपुर निवासी वसीम ने बकरा फार्म खोला हुआ है। उसने दो माह पहले ही चार सौ रोज पर क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी शैंकी को बकरों की देखभाल करने के लिए रखा था। बताया जाता है कि मंगलवार को शैंकी को मालिक वसीम ने फोन किया तो उसका फोन बंद आया।
शाम को मालिक वहां पहुंचा तो फार्म का ताला बाहर से लगा हुआ था। मालिक ने पास ही स्थित मछली के तालाब पर कार्यरत कर्मचारियों को जानकारी दी। इसके बाद ताला तोड़कर सभी ने अंदर प्रवेश किया। फार्म के अंदर एक कोने में शैंकी का बोरी से ढका हुआ शव बरामद हुआ तो सभी के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल सिंभावली थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि फार्म पर बकरों की संख्या पूरी है किसी प्रकार का अन्य सामान जाने की भी शिकायत नहीं है। हत्या करने वाले करीबी लग रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।