हापुड़ में आरोपी दोस्त गिरफ्तार, एक महीने पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
Accused friend arrested in Hapur, friendship was made on Facebook a month ago
हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी में टेंट और किराना व्यापारी की हत्या के पूरे मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी और मृतक के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच गुप्त संबंध थे।
दरअसल, 35 वर्षीय मुकेश पुत्र खजान सिंह टेंट हाउस और एक किराने की दुकान करता है। 18 सितंबर को मुकेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बुलंदशहर के गांव स्माइलपुर स्थित अपने ससुराल छोड़ आया था। वापस लौटने के कुछ समय बाद मुकेश का फोन स्विच ऑफ हो गया। ससुराल पक्ष के लोग लगातार मुकेश से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। लेकिन फोन बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।
21 सितंबर को ससुराल पक्ष के लोग हापुड़ के लज्जापुरी पहुंचे तो बाहर से मकान की कुंडी लगी देख उन्हें शक हुआ। बताया जा रहा है कि मकान से काफी ज्यादा बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मुकेश की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। जिसके हाथ भी बंधे हुए थे। तभी से फॉरेंसिक टीम और हापुड़ नगर पुलिस जांच में जुटी थी।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार सर्विलांस के माध्यम से पूरा खुलासा हुआ। 100 से अधिक कैमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसन निवासी गांव धौलड़ी जिला मेरठ बताया है। दोनों के बीच पिछले एक माह से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती थी।
आरोपी मोदीनगर में जर्राह का काम करता था। बुधवार को हसन हापुड़ में मृतक के यहां आया था। चर्चा है कि मृतक और आरोपी के बीच गुप्त संबंध थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस बीच मारपीट होने लगी। जहां उसने सिर पर तवा मारकर उसकी हत्या कर दी। लगभग 4 घंटे तक आरोपी शव के पास बैठा रहा। जिसके बाद मौका पाकर वह शव को छोड़कर घर से निकल गया।
कहासुनी के बाद हुई हत्या
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कहासुनी को लेकर मारपीट के दौरान हत्या हुई है। हालांकि सभी पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।