गढ़मुक्तेश्वर में गन्ना भुगतान पर नहीं बनी बात, 30 को चक्काजाम की चेतावनी
There is no discussion on sugarcane payment in Garhmukteshwar, warning of traffic jam on 30th
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में गन्ना भुगतान पर तो बात नहीं बनी,
लेकिन अन्य समस्याओं का समाधान हो गया। भाकियू ने अब 30 सितंबर को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में पिछले 15 दिनों से तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना चल रहा है।
25 सितंबर को किसानों द्वारा हाईवे जाम करने की घोषणा की गई थी, लेकिन ऊर्जा निगम, ब्लॉक और तहसील के अधिकारियों ने जाम के डर से किसानों की तुरंत कई समस्याओं का समाधान कर दिया। अंत में गन्ना भुगतान को लेकर बात बीच में रुक गई।
धरना स्थल पर पहुंचे सिंभावली चीनी मिल के सीजीएम समेत एसडीएम से किसानों ने कहा
[banner id="981"]