पिलखुवा में एचपीडीए टीम ने दो भवनों को किया सील
HPDA team sealed two buildings in Pilkhuwa
हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा सोमवार को अवैध भवनों के खिलाफ अभियान चलाया। एचपीडीए के सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत दो भवनों को सील किया।
बिना मानचित्र एचपीडीए स्वीकृति बने भवनों पर की कार्रवाई
सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पिपलाबन्दपुर निवासी ओमबीर सिंह द्वारा दिनेश नगर रोड पर डीएसजी स्कूल के सामने दो सौ वर्ग मीटर के व्यवसायिक भवन और लाखन निवासी अधीर गर्ग द्वारा मनीषा प्रोजेक्ट फैक्टरी के सामने लाखन में चार सौ वर्ग मीटर में बने गोदाम पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों भवन बिना मानचित्र स्वीकृति कराए बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी ध में रहेगा। इस दौरान तहसीलदार प्रवीन कुमार, प्रभारी प्रवर्तन टीके जै
[banner id="981"]