हापुड़ में दो महिलाओं में कहासुनी के बाद मारपीट,सीसीटीवी वीडियो वायरल
CCTV video of two women being beaten after an altercation in Hapur goes viral
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर की एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी।
मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी चित्रा का कहना है कि एक महिला के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दूसरी ने चित्रा से हाथापाई शुरू कर दी।
चित्रा का आरोप है महिला ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित चित्रा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
[banner id="981"]