गढ़ में नौ अवैध कॉलोनियों पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा
Authority’s yellow paw on nine illegal colonies in Garh
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बृहस्पतिवार को नगर में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लॉटिंग करने पर नौ अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
एचपीडीए के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता ने अपनी टीम और गढ़ कोतवाली पुलिस के साथ शेरा कृष्णा वाली मढ़ैया में खालिद की 10 हजार वर्ग मीटर, जमींदारान मोहल्ला में अफसार अली की 10 हजार वर्ग मीटर, अल्लाबख्शपुर में मोहम्मद रहीम की 7 हजार वर्ग मीटर, मेरठ रोड पर नहर वाली कॉलोनी के पास सुरेंद्र, शीतल और अरुण भूमि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा की अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी,बृहस्पतिवार को नौ कॉलोनियों पर कुल मिलाकर 61,000 वर्ग मीटर जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यदि कोई इन कॉलोनियों में बिना मानचित्र का निर्माण करता है, तो उस पर सिलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]