हापुड़ में SP ने दो सिपाहियों को रिश्वत लेते पकड़ा
SP caught two constables taking bribe in Hapur
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक से कच्चे नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा सादा कपड़ों में चौकी पहुंच गए।

पुलिसकर्मियों ने एसपी के सामने ही रिश्वत के नौ हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को मौके पर बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कराया। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हरियाणा के दुवलधन थाना बेरी जिला झज्जर निवासी मनींदर ने बताया कि उसके पिता कप्तान सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। बुधवार को चालक सन्नू खान निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान मददुर कर्नाटक के साथ कच्चा नारियल भरकर मुरादाबाद के लिए जा रहे थे। पिलखुवा फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक में पंचर हो गया।
जिसके बाद पीछे से आई एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। पिलखुवा की मारवाड़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया।
आरोप है कि मारवाड़ चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और यशवीर ने क्षतिग्रस्त ट्रक से नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की।
ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल था, जो चार-पांच दिन देर होने पर खराब हो जाता। इसी का हवाला देेते हुए पुलिसकर्मियों ने उससे रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। बाद में 25 हजार रुपये देने तय हुए।
[banner id="981"]