अंजू का नया लुक, लगा रखा है काला चश्मा और हाथ में गुलदस्ता
Anju’s new look, wearing dark glasses and a bouquet in her hand
भारत से पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू के बारे में आए दिन चौंकाने वाले किस्से सामने आते रहते है । अब सोशल मीडिया पर अंजू का नया गलमेर लुक सामने आया है। इन तस्वीरों में अंजू ने काला चश्मा लगा रखा है और उसके हाथ में गुलदस्ता भी है।
यह तस्वीर फेसबुक पर अंजू विद नसरुल्ला नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड की गयी है । इसमें कई तस्वीरें हैं और इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि शुक्रिया पीएसजी और पार्क सिटी। आपकी शानदार मेहमान नवाजी और सम्मान के लिए बहुत-बहुत आभार।
आपको बता दें कि अंजू को भारत आना था, लेकिन उसके वीजा की अवधि बढ़ गई है। इसके बाद अंजू पाकिस्तान में घूम रही है। वहीं, अंजू का पाकिस्तान में खूब खैर-मकदम हो रहा है। बताया जा रहा है अंजू का यह स्वागत उसके इस्लाम धर्म स्वीकार करने के एवज में हो रहा है। बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू फेसबुक पर प्यार के बाद पाकिस्तान पहुंच गई थी। वहां पर उसने अपना धर्म बदल लिया और बताया जा रहा है की उसने अपना फातिमा नाम रख लिया। शुरुआती ना-नुकुर के बाद यह भी खबरें आईं कि नसरुल्ला और अंजू ने शादी भी रचा ली है।
अंजू की जो ताजा तस्वीरें आई हैं कि वह पाकिस्तानी बिजनेसमैन मोहसिन खान के ऑफिस की हैं। यहां पर मोहसिन खान पाक स्टार ग्रुप के दफ्तर में अंजू और नसरुल्ला का स्वागत कर रहे हैं। बता दें कि मोहसिन वही पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने अंजू को चेक और प्लॉट भी दिया था। उन्होंने कहा था कि अंजू के इस्लाम स्वीकार करने से वह काफी ज्यादा खुश हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मोहसिन खान ने अंजू को घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान किया था।