हापुड़ में पेशी पर पहुंचे विधायक विजयपाल आढ़ती
हापुड़ | हापुड़ में 2017 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर चल रहे मुकदमे में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोर्ट में क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती हाजिर हुए। मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद मुकदमे में अगली तारीख दी है।
जानकारी के अनुसार सदर भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती के खिलाफ 2017 के विधानसभा चुनाव में दो बार आचार संहिता उल्लंघन का मामला थाना देहात में दर्ज किया गया था। बताया गया है कि 2017 में आचार संहिता के उल्लंघन का केस नगर पालिका परिसर में स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोर्ट में चल रहा है। जिसमें मंगलवार की तारीख लगी हुई थी।
केस की सुनवाई को लेकर सदर विधायक आज कोर्ट में पेश हुए। कोतवाली पुलिस तैनात रही, जबकि कोर्ट के बाहर सदर विधायक को करीब आधा घंटे का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद सदर विधायक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सोनाली रत्ना के समक्ष पेश हुए। न्यायधीश ने सुनवाई करने के बाद अग्रिम तिथि दे दी है। सदर विधायक विजयपाल आढती ने बताया कि पुराना एक मामला था, जिसमें कोर्ट में आज तारीख थी।