गढ़मुक्तेश्वर से भूषण शर्मा*
*बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए अवैध हथियारों के सप्लायर।*
Bahadurgarh police arrested the
supplier of illegal weapons.*
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़:- थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक अवैध बंदूक, एक रायफल, 18 अवैध तमंचे, एक अधबना तमंचा (कुल 21 अवैध शस्त्र) व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध तमंचे को 4-5 हजार रूपये तथा बंदूक व रायफल को 7-10 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे, गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे, गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अवैध शस्त्र सप्लायर हैं जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थाना/जनपदों से जानकारी की जा रही है।
*गढ़मुक्तेश्वर से भूषण शर्मा*
[banner id="981"]