हापुड़ पुलिस ने 32 बुलेट बाइक के बदलवाए साइलेंसर
हापुड़ | हापुड़ सिटी में इन दिनों बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर आमजन को परेशान करने का सिलसिला चल रहा है। आए दिन पुलिस को बुलेट के पटाखे बजाने वालों की शिकायत की जाती है, मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुलेट बाइक चालक मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस को कई बुजुर्ग और बीमार लोगों की शिकायत मिली हैं कि सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं, इससे हार्ट मरीजों और बीमार लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करवाया है। शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी कर बुलेट के पटाखे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 32 बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाए गए। साथ ही उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।
शहर में रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, तहसील चौराहा, गढ़ रोड समेत प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के दौरान अन्य बाइकों के भी साइलेंसर की जांच की गई। एकाएक पुलिस लाइन में 32 बुलेट बाइक लाई गई। जिनके साइलेंसर बदलवाए गए। तथा बुलेट बाइक चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में वह बुलेट से पटाखे बजाते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]