हापुड़ की जरौठी रोड बना आम की लकड़ी की बिक्री का सबसे बड़ा ठिकाना
हापुड़ | हापुड़ की जरौठी रोड आम की लकड़ी की बिक्री का सबसे बड़ा ठिकाना बना है जहां जंगलों से अवैध रूप से काटी गई आम की लकड़ी लाई जा रही है। जनपद हापुड़ का गढ़मुक्तेश्वर और पास का गुलावठी व किठौर इलाका आम की बहुत बड़ी पट्टी के रूप में जाना जाता है। आजकल इलाके में अवैध रूप से आम के पेड़ों की कटाई चल रही है। वन विभाग कई बार आम की लकड़ी से भरे वाहन पकड़ चुका है। फिर भी आम की लकड़ी का अवैध कटान व बिक्री नहीं रुक पा रही और लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
हापुड़ के जरोठी रोड पर बड़े-बड़े खाली प्लॉट है और अनेक आरा मशीनें स्थापित हैं जो ठेके पर संचालित है। आरा मशीन का लाइसेंस होल्डर एक-एक लाख रुपए प्रति माह संचालकों से वसूल रहे हैं। हापुड़ की जरोठी रोड के ठिकानों पर रातों-रात आम की लकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉलियों व छोटे हाथियों द्वारा पहुंच रही हैं। अन्य जनपदों से आम की लकड़ी ट्रकों द्वारा लाई जा रही है। आरा मशीनों में आम की लकड़ी की कटाई हो रही है। इस धंधे के पनपने से सरकार को राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।
[banner id="981"]