*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
*बुलंदशहर जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी की आमजन से अपील जिलापंचायत क्षेत्रांतर्गत किसी भी संपत्ति/प्रोजेक्ट पर बिना नक्शा पास न करें निवेश
Bulandshahr District Panchayat
Additional Chief Officer
Mr. Dharamjeet Tripathi appeals
to the general public, do not
invest on any property/project
under the District Panchayat
area without passing the map
जिला पंचायत बुलन्दशहर में भवन नक्शा उपविधि प्रचलित है।जिस पर शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत बुलन्दशहर कार्यवाही भी कर रही है।आम जनमानस से अपील है कि ऐसे प्रोजेक्ट के नक्शे पास की जानकारी जिला पंचायत से प्राप्त कर लें जो जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत है। क्योंकि आवश्यकतानुसार जिला पंचायत से बिना नक्शा पास हुए प्रोजेक्ट को ध्वस्तीकरण के भी अधिकार हैं।ये लोग समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर भोले भाले जनता को झांसे में लेने का प्रयास करते हैं। अतः ऐसे लोगों से सावधान रहें।
वर्तमान में जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत सोमनाथ एन्क्लेव प्रथम व द्वितीय एवं श्री राधा कुंज एनक्लेव का नक्शा पास नहीं है।जिसे नोटिस भी निर्गत की गयी है।समय पूरा होने के बाद खाता सीज/ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला पंचायत द्वारा की जानी है। अतः जिला पंचायत की अपील है कि बिना नक्शा पास किसी भी संपत्ति पर निवेश न करें। जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत ऐसे स्थल चिन्हित कर कार्यवाही प्रचलित कर है।