बुलन्दशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे” के अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूदगी में मादक पदार्थो का विनिष्टीकरण किया
On the occasion of “Drugs Destruction Day” drugs were declassified in the
presence of Senior Superintendent of Police
आज दिनांक 17.07.2023 को “ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे” के अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की वर्चुअल उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार की उपस्थिति में जनपद बुलन्दशहर में कुल निस्तारित 98 एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जब्त 112.892 किग्रा मादक पदार्थ व 11075 नशीली गोलियां व 21 नशीली गोलियो के पत्तो का जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा
सिकन्द्राबाद स्थित राइस मिल में विनिष्टीकरण किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, डा0 राकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, श्री वरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद श्री विकास प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।