बुलंदशहर
javed khan ki report
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा राजघाट में बढ़ते गंगा जलस्तर का निरीक्षण किया गया
The rising Ganga water level was inspected at Rajghat by
Additional District Magistrate Finance and Revenue
दिनांक 17/7/2023 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा राजघाट, नरवर घाट और करण वास में बढ़ते गंगा जलस्तर का निरीक्षण किया गया
मौके पर उप जिलाधिकारी डिवाइ प्रियंका गोयल, सिचाई विभाग के उपरी और निचली गंगा नहर के सहायक अभियंता और अवर अभियंता, फॉरेस्ट रेंजर, राजघाट के ग्राम प्रधान आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है परंतु गंगा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। कल राजघाट में कच्चे घाट की तरफ और करण वास में एक जगह कटान की सूचना प्राप्त हुई थी । तुरंत दोनों स्थानों पर कटान रोधी कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करा दी गई थी। जिला अधिकारी बुलंदशहर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में रात्रि में भी मेरे द्वारा सिंचाई विभाग के द्वारा कराए जा रहे उन कार्यों का निरीक्षण किया गया था और सिंचाई विभाग को कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिये गये थे।
आज पुनः निरीक्षण के समय यह संज्ञान में आया कि उन दोनों स्थानों पर पेड़ों की डालियां और बालू के बैग और बोल्डर पत्थर भरकर कटान को रोक दिया गया है और वह दोनों कार्य पूर्ण हो गए हैं । उन दोनों स्थानों पर गंगा नदी का कटान रूक गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार कल शाम को या परसो तक गंगा नदी में कुछ पानी बढ़ने की संभावना है अतः एहतियातन बाढ़ प्रबंधन की दिशा मे अग्रिम रूप से सुरक्षा करने के लिए राजघाट व नरवर (नरौरा) मे तकनीकी रूप से पानी के कटाव को रोकने के कार्य किये जा रहे है।
सभी टीम 24*7 कार्य कर रही है
जिला प्रशासन द्वारा उसकी सतत निगरानी की जा रही है