हापुड़ कप्तान की मौजूदगी में ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे पर मादक पदार्थो को नष्ट किया
Drugs destroyed on Drugs Destruction Day in presence of Hapur Captain
आज “ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे” के मौके पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की वर्चुअल उपस्थिति व पुलिस अधीक्षक हापुड़ की उपस्थिति में जनपद हापुड़ में 38 एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जप्त मादक पदार्थ जिसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये हे के मादक पदार्थ का जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा विनिष्टीकरण किया गया।
इसमें मादक पदार्थ 66.900 किलोग्राम डोडा पोस्त 11.200 किलोग्राम गांजा 12,413 नशीली गोली 1.615 किलोग्राम चरस 420 ग्राम स्मैक हे जिसको हापुड़ पुलिस ने नष्ट किया हे