
बिहार में दूल्हा बारात छोड़ मॉक ड्रिल में हुआ शामिल
पूर्णिया, बिहार।
जहां एक तरफ देशभर में भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा मॉक ड्रिल चल रही थी, वहीं बिहार के पूर्णिया जिले में दूल्हे ने देश को पहले चुना, शादी को बाद में। सुशांत कुशवाहा नाम के युवक की उसी दिन शादी थी, लेकिन जब मॉक ड्रिल का आदेश आया, तो उन्होंने बिना हिचक बारात टाल दी और वर्दी पहन मॉक ड्रिल में शामिल हो गए।
7 मई को देशभर में सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की योजना बनी थी। सुशांत, जो एक सुरक्षा बल से जुड़े हैं, को उसमें अनिवार्य रूप से भाग लेना था। शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं, बारात निकलने को तैयार थी, लेकिन सुशांत ने ड्यूटी को प्राथमिकता दी।
इस दौरान दुल्हन और परिवार वाले जरूर भावुक थे, लेकिन सबने उनके फैसले पर गर्व जताया। सुशांत ने साफ कहा – “जब देश पुकारे, तो फर्ज पहले होता है। शादी तो फिर भी हो जाएगी, लेकिन देश सेवा का मौका बार-बार नहीं आता।”
देशभक्ति की यह मिसाल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों से जमकर सराहना मिल रही है।