जनपद हापुड़ में पीडब्लूडी 15 हजार पौधे रोपित करेगा- अधिशासी अभियंता
PWD will plant 15 thousand saplings in district Hapur – Executive Engineer
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष द्वारा सभी मंडलों के मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंताओं के साथ आगामी 22 जुलाई को प्रस्तावित वृक्षारोपण तैयारी की समीक्षा की।
जनपद हापुड़ के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि विभाग लोक निर्माण को 15 हजार पौधे रोपित करने विभाग के राज्यमंत्री का लक्ष्य दिया गया है।
वर्तमान में पौधे रोपित करने के लिए 9 मार्गों का चयन किया गया है। इन मार्गों की पटरी पर पौधे रोपित खोदे जा चुके है। इसके अलावा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड की व्यवस्था की जा रही है। अन्य निर्णय के अनुसार सर्किट हाउस, इंस्पेक्शन हाउस व नये बन चुके सेतु के निकट व पुराने सेतु के पहुंच मार्गों पर फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे, जिले के आरओबी, फ्लाई ओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट की कार्य योजना ली गयी, जिले की 4 लेन रोड के मीडियन पर प्लावरिंग पौधे लगाने की कार्य योजना में शामिल किया गया,
जनपद हापुड़ में एक मॉडल रोड ली ने वृक्षारोपण सम्बंधी तैयारी की समीक्षा की किये जायेंगे जिसके लिए गड्ढ़े पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाये जायेंगे शहरी भाग में एक ही प्रकार के प्रजाति के फैसिंग कर पौधारोपण 2 किलोमीटर दूरी तक किया जायेगा ।
[banner id="981"]