खादर क्षेत्र में तेंदुए मिलने की अफवाह
गढ़मुक्तेश्वर। गांव भगवंतपुर के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने घंटों जंगल की खाक छानी, लेकिन जानवर का कोई सुराग नहीं मिल सका। हालांकि ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि भगवतंपुर के जंगल में बुधवार की रात एक तेंदुए के नलकूप की छत और जंगल में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बृहस्पतिवार की सुबह गांव समेत आसपास के जंगल में पहुंचकर वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। इसके अलावा वायरल हो रहे वीडियो वाले स्थान पर भी तलाश की गई।
उन्होंने बताया कि टीम ने कई घंटे तक जंगलों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। रेंजर का कहना है कि इसके बावजूद भी खादर क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर तलाश की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि खादर क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी कई बार सामने आ चुकी है। इससे पहले भी गांव हैदरपुर, पावटी, जमालपुर समेत अन्य गांवों में तेंदुए दिखाई दे चुके हैं। लेकिन वन विभाग कोई ठोस कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है।
[banner id="981"]