*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
ट्यूबेल से मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्य चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार
02 vicious members of motor
stealing gang from Tubel
arrested while planning theft
कब्जे से करीब 25 किलोग्राम तांबे का तार, अवैध असलहा मय कारतूस व मोटर खोलने के उपकरण आदि बरामद
जनपद मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07/08-07-2023 की रात्रि में थाना ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऐरो सिटी के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए अवैध असलहा मय कारतूस व मोटर खोलने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशांदेही पर जेवर रोड के पास बने खंडहर मकान से 25 किग्रा तांबे का तार बरामद किया गया। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ककोड पर मुअसं 139/23 धारा 398,401 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- इकराम पुत्र फकरूद्दीन उर्फ फकरू निवासी मो0 तकियावाला बुगरासी थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर।
2- अकील पुत्र चांद उर्फ चांदअली निवासी मो0 खीरखानी कस्बा व थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1. 25 किलोग्राम तांबे का तार
2. 01 तमंचा 315बोर मय 01 जिंदा कारतूस
3. 01 चाकू
4. मोटर खोलने के उपकरण- 01 पाना, 02 चाबी, 01 प्लास, 01 पाईपरिंच, 01 सुंबी, 01 तार काटने का कटर आदि।
गिरफ्तार अभियुक्त ट्यूबेल से बिजली की मोटर चोरी करने के अभ्यस्थ व शातिर किस्म के अपराधी है जो खेतों में ट्यूबेल से बिजली की मोटर चोरी करते है तथा चोरी के सामान को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है। अभियुक्तों द्वारा 12.06.2023 की रात्रि व दिनांक 23/24-06-2023 की रात्रि में थाना ककोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिरनौटी के जंगल से करीब 14-15 टयूब्वैल के ताले तोडकर मोटर से तांबे के तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना ककोड पर मुअसं 118/23 धारा 379 भादवि व मुअसं 127/23 धारा 379 भादवि व मुअसं 127/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।
*थाना ककोड पुलिस टीम -*
1. श्री अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड
2. उ0नि0 रवि वर्मा, उ0नि0 मेजर सिंह, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह
3. है0का0 पुष्पेन्द्र राठी, है0का0 बलवीर सिंह, का0 पकंज सिंह