
कासगंज – प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर भागी नौ बच्चों की मां
कासगंज, यूपी:
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौ बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतीराम की हत्या कर दी और प्रेमी संग फरार हो गई।
मृतक रतीराम, मूलतः फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज अंतर्गत गांव उलियापुर का निवासी था।
शादी के बाद वह अपनी पत्नी रीना के साथ वल्लूपुर गांव, भरगैन में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था।
शनिवार को उसका शव घर के पास एक पानी की कुंडी में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक रतीराम के बेटे संजय ने सनसनीखेज बयान दिया है कि उसकी मां रीना पहले भी पांच बार प्रेमी हनीफ के साथ घर से भाग चुकी है।
बेटे का आरोप है कि मां रीना और उसके प्रेमी हनीफ ने मिलकर पिता की हत्या की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हनीफ व रीना की तलाश जारी है।
ग्रामीणों के मुताबिक, रीना का चरित्र संदिग्ध था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।
[banner id="981"]