आजाद अधिकार सेना की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
बुलंदशहर | आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के निर्देशन पर आज जिला पंचायत माॅल पर आजाद अधिकार सेना की बैठक का हुआ आयोजन, जिसमें आजाद अधिकार सेना के संगठन व प्रचार मंत्री के नेतृत्व में हिमांशु सिंह को जिलाध्यक्ष, डॉ अवधेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, पंकज चौधरी को कोषाध्यक्ष, अनुज चौधरी को जिला सचिव विवेक सूफियान चौधरी को नगर सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रशस्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने मिडिया से रुबरु होते हुए कहा–माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर की विचारधारा से प्रभावित होकर आजाद अधिकार सेना में सम्मिलित हुए हैं सबसे पहले उनका आभार व्यक्त करते हुए मेरा प्रयास संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ गरीबों के हक में लड़ाई लड़ना और उनको इंसाफ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
संगठन व प्रचार मंत्री प्रशांत चौधरी ने बताया-संगठन मजबूती के साथ जिले में अन्याय, भ्रष्टाचार, मानवता के लिए काम करेगा। जिले में जो भी है अन्याय भ्रष्टाचार करेगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को सजा दिलाने का काम करना संगठन की प्राथमिकता होगी।
[banner id="981"]