देहात अंचल के ग्रामीणों से बिजली चोरी की जांच के नाम पर उगाही
हापुड़। देहात अंचल के ग्रामीणों से बिजली चोरी की जांच के नाम पर उगाही और अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने पटना मुरादपुर बिजलीघर का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। एसडीओ और जेई पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, विजिलेंस की कार्रवाई का एक वीडियो भी दिखाया। इस दौरान अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रही।
एसडीओ तृतीय ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि एसडीओ तृतीय ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। बिजली न आने पर यदि उन्हें कोई फोन मिलाता है तो संतोषजनक जवाब न देकर उल्टा उपभोक्ता के घर की चेकिंग करने की धमकी देते हैं। कई अवर अभियंताओं की चार्ज शीट जारी हो गई है। लेकिन जिले के उच्चाधिकारी इन अवर अभियंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं
जिला संयोजक अमरेंद्र सिद्धू ने कहा कि विजिलेंस ग्रामीणों का शोषण कर रही है। जांच के नाम पर डराकर उगाही हा रही है। इसकी वीडियो भी मिली है, जिसे अधिकारियों को भेजा गया है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि उनके गन्ना भुगतान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
अधिकारी कार्यालय का घेराव किया
इन समस्याओं के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पटना मुरादपुर बिजलीघर और उप खंड अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता समस्याओं के समाधान की मांग पर अड़े रहे। शाम तक मांग पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने का एलान कर दिया।