घेवर में निकला कॉकरोच तो ग्राहक ने किया हंगामा
हापुड़ | हापुड़ के एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार पर घेवर में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना ग्राहक ने खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। सूचना मिलने पर अफसर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घेवर की सैंपलिंग की।
दरअसल, सावन का महीना चल रहा है और सभी लोग मिठाई के तौर पर घेवर का ज्यादा इस्तेमाल करते है। शुक्रवार को जवाहर गंज निवासी मनीष ने नगर एक प्रतिष्ठित दुकान बंसल बीकानेर से घेवर खरीदा था। आरोप है कि घेवर में एक कॉकरोच निकला। इसको देखकर मनीष गर्ग बंसल बीकानेर स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे और इसकी शिकायत की।
मनीष गर्ग ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत लेकर पहुंचे तो दुकान के कुछ कर्मचारी उनके साथ अभद्रता करने लगे। सोशल मीडिया पर घेवर में कॉकरोच निकलने की खबर वायरल हो गई। इस पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा वहां से घेवर का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कॉकरोच निकलने की सूचना मिली थी। इसके साथ ही इसके नमूने को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]