कावड़ यात्रा को लेकर हापुड़ पुलिस सतर्क
हापुड़ | कावड़ यात्रा को लेकर हापुड़ पुलिस सतर्क है। कावड़ियों को सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। एसे में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारिए किए है। जिस पर कॉल करने पर 24 घंटे मदद मिलेगी। पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान कावडियो / श्रद्धालुओं की मदद व सहयोग के लिए कावड हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। डेल्पलाइन नंबर पर कॉल व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत / समस्या साझा की जा सकती है।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कावड़ यात्रा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में एसपी अभिषेक वर्मा ने ब्रीफ किया। गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि कांवड़यो और आमजन के साथ मधुर व्यवहार व सहयोग की भावना के साथ ड्यूटी करे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार की रात को जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया महत्वपूर्ण स्थानो, हाईवे आदि पर लगी पुलिस ड्यूटियों, पीआरवी गाड़ियों को चेक किया। रूट डायवर्जन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।