*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मिला रहने का आसरा
Poor families got shelter under
Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से ग्रामीण गरीब परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार होता नज़र आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की बेहतरीन उपलब्धियों वाली योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में कुल 04 लाख 51 हज़ार नये मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आज दिनाँक 07.07.2023 को प्रदेश भर में मनाया गया।
इसी के तत्वाधान में जनपद बुलन्दशहर में कुल 3392 आवासों का निर्माण विगत 05 वर्षों में आवंटित हुए हैं, जिनमें से पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश के भव्य कार्यक्रम का आयोजन जनपद बुलन्दशहर में जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। ग्राम पंचायत स्तरों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के
लाभार्थियों के गृह प्रवेश के कार्यक्रम के लिये लाभार्थियों ने मकानों की सजावट की, शुभ श्रीफल नारियल फोड़ते हुए खण्ड विकास अधिकारियों ने मा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन-अर्चन तथा ढ़ोल-नगाड़े के साथ उत्साह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया। विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित विधानसभाओं के मा. जनप्रतिनिधि
लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं सांकेतिक चाबी का वितरण
विधायकगण (डिबाई में मा. विधायक श्री सी.पी. सिंह जी, पहासू में मा. पूर्व मंत्री श्री अनिल शर्मा जी, अनूपशहर में मा. विधायक श्री संजय शर्मा जी, सिकन्द्राबाद में मा. विधायक श्री लक्ष्मीराज जी) जनपद स्तर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. अन्तुल तेवतिया जी, मा. सांसद श्री भोला सिंह जी तथा मा. विधायक स्याना ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं सांकेतिक चाबी का वितरण कर,
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ उनकी खुशियाँ साझा
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ उनकी खुशियाँ साझा कीं। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 1640 आवासों का निर्माण कराया गया है। मा. सांसद जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को अपने मकान में गृह प्रवेश की शुभकामनायें प्रेषित कीं। मा. जिला पंचायत अध्यक्षा ने प्रत्येक लाभार्थी से अपने परिवार के बच्चों को शिक्षित करने का वचन लिया। मा. विधायक स्याना द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को कोटि-कोटि शुभकामनायें प्रेषित कीं।
उपरोक्त अवसर पर यूट्यूब लिंक के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी के गोरखपुर भ्रमण एवं बनारस में लाभार्थियों के उद्बोधन के वैबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी, जिसका सजीव प्रसारण जनपद में आयोजित प्रत्येक स्तर के कार्यक्रम में किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अतिरिक्त प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का उत्साहवर्धन एवं PVC कार्ड वितरण का
कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. प्रशान्त कुमार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विनय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा श्री मति रजनी सिंह, इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
[banner id="981"]