बेटा ही निकला पिता का कातिल
बुलंदशहर | महावीर ब्लाइंड हत्याकांड का थाना औरंगाबाद पुलिस ने किया खुलासा, बेटा ही निकला पिता का कातिल | एक लाख रुपये नहीं मिलने से नाराज था हत्यारोपी बेटा राजू उर्फ राजकुमार। महावीर अपने पुत्र राजू के शराब के नशे का आदी होने से नाराज़।
रात्रि के समय ट्यूबवेल पर जाकर राजू ने पिता से की थी एक लाख रुपए की मांग, पिता के पैसे देने से मना करने पर राजू ने महावीर की कर दी थी हत्या। जूते के फीते से गला दबाकर किया राजू ने अपने पिता महावीर का कत्ल। साइंटिफिक ढंग से किया पुलिस ने महावीर हत्याकांड का खुलासा।
मृतक महावीर के शव पर मिले थे इंसान द्वारा काटने के निशान। पुलिस ने मृतक के परिवार के सभी सदस्यों के जबड़े का नमूना लेकर भेजा था प्रयोगशाला। महावीर के बेटे राजू उर्फ राहकुमार के जबड़े और मृतक के शरीर पर मिले काटने के निशान हुए मैच।
वैज्ञानिक सबूत मिलने के बाद पुलिस ने राजू को किया अरेस्ट, पुलिस के मुताबिक राजू ने किया गुनाह कुबूल। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे की निशानदेही पर कपड़े और डायरी की बरामद।24/25 जून की रात को ट्यूबवेल पर हुई थी महावीर की हत्या। बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद के गांव सुरजावली का मामला।