डीएम-एसएसपी ने शिव मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बुलंदशहर | कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कांवड़ मार्गो, शिवालय पर श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने शिकारपुर क्षेत्र में भृमण करते हुए कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। इस मौके ग्राम में शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक करने के दौरान की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी महोदय, एसएसपी महोदय ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए महादेव का आशीर्वाद भी लिया। बताया गया कि जलाभिषेक के लिए इस मंदिर में हजारों/लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मन्दिर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि मन्दिर परिसर एवं आस पास साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखी जाए, साथ ही डस्टबिन भी जगह-जगह रखे जाए।
पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर एवं मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाए। सुव्यवस्थित रूप से श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक कराये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। इस मौके पर एसडीएम शिकारपुर, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ, प्रभारी निरीक्षक शिकारपुर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।