एएसपी द्वारा थाना अगौता को उत्कृष्ट कार्य करने पर समस्त स्टाफ को बांटी मिठाई
ASP distributed sweets to all
the staff for excellent work
done by police station Agouta
अगौता/बुलंदशहर बुधवार को एएसपी अनुकृति शर्मा द्वारा अगौता थाने में अगौता पुलिस द्वारा अच्छा कार्य करने पर अगौता थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सक्सेना व थाने के समस्त स्टाफ को एएसपी अनुकृति शर्मा द्वारा मिठाई खिलाई गई
तथा गाँव खेडी निवासी 70 वर्षीय महिला नूरजहां द्वारा केक काटा गया जिसे समस्त स्टाफ में बांटा गया उसके बाद एएसपी अनुकृति शर्मा ने थाने का निरीक्षण किया जिसमें थाने में बन रहे आवासीय बिल्डिंग को चेक किया
गया और उसका कार्य अति शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए तथा थाना अगौता व थाने में बनें शौचालयों को साफ रखने के निर्देश दिए तथा डायल 112 गाड़ी का भी निरीक्षण किया गया तथा उसमें रखे अभिलेखों इमरजेंसी किट गाड़ी में साफ सफाई आदि को भी चेक किया गया तथा स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए गए उसके बाद थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया
जिसमें त्यौहार रजिस्टर आदि चेक किए गए तथा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सक्सेना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फोटो कैप्शन: 70 वर्षीय नूरजहां को एएसपी द्वारा उपहार हेतु कपड़ों की किट दी गई जिसे पाकर नूरजहां काफी खुश नजर आई