हरी झंडी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ
बुलंदशहर | आज से प्रारंभ ही रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में 01 से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे घर घर दस्तक के लिए आयोजित रैली को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग की रोकथाम के लिए मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव, साफ सफाई रखने के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को घरों में जमा पानी, गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए।
मछरों से बचाव के लिये फॉगिंग कराई जाएगी। रैली में आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगो को रोगों से बचाव के लिये जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।