जंगल में तीन लोगों को बंधक बनाकर की लूट
हापुड़ | जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा स्थित जंगल में घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने अलग-अलग समय में तीन लोगों को बंधक बनाकर हजारों की नकदी व अन्य सामान लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में रहने वाले दिशान अली शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे हापुड़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ में उनके गांव का रहने वाला सोएब भी मौजूद था। जैसे ही वह सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरोड़ा के निकट पहुंचे तो
वहां पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उनको रोककर लाठी-डंडों से मारपीट करी और जेब से 22 हजार रुपये, घड़ी, मोबाइल लूटकर गन्ने खेत में बंधक बना लिया। तभी वहां से गुजर रहे गांव रतुपुरा निवासी नोशेर को भी बदमाशों ने पकड़ पर मारपीट करते हुए तीन हजार रुपये, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। और मौके से फरार हो गए।
जैसे तैसे कर बंधक मुक्त होकर पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।