बुलन्दशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
बाइक पर लिफ्ट देकर चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार
02 vicious thieves arrested for committing theft incident by giving lift on bike
थाना सिकंदराबाद पुलिस द्वारा बाइक पर लिफ्ट देकर चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 2,500/- रुपये नकद, 01 मोबाइल फोन, अवैध असलहा मय कारतूस आदि बरामद
अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01-07-2023 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों को ईदगाह के पास कस्बा सिकन्द्राबाद से 2,500 रुपये नकद, 01 मोबाइल, अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 384/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. दीपक पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी मौहल्ला जसरुप नगर थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़।
2. अमित जाटव पुत्र नरेश निवासी मौहल्ला न्यूगणेशपुरम थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़।
बरामदगी-
1. 2,500/- रुपये नकद
2. 01 मोबाइल फोन
3. 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 11-05-2023 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देकर उसके बैग से मोबाइल व पैसे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 383/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री राजपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद
2. उ0नि0 महक सिंह बालियान, उ0नि0 उमेद अली
3. है0का0 योगेन्द्र, है0का0 नीरज राठी, है0का0 सतीश, है0का0 राजन, है0का0 शीतल देव, है0का0 विपिन जावला।