*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिसकर्मियों ने थाने-चौकियों में चलाया सफाई अभियान
Under Operation Clean,
the policemen started a
cleanliness campaign in
the police stations and outposts
आज दिनांक 25-06-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस द्वारा सभी थाने-चौकियों में सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, अन्य स्टाफ द्वारा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए थानो के शस्त्रों, अभिलेख, कार्यालयों एवं परिसर में पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियां,
घास और कचरा को हटाकर साफ-सफाई की गयी। थानों, चौकी परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए रविवार को साफ-सफाई करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान किया जाता हैं।