*बुलंदशहर से बड़ी खबर*
*रिपोर्ट जावेद खान*
*इस्टर्न पेरीफेरल पर कार पलटी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित 3 युवकों की मौत*
Car overturned on Eastern
Peripheral, 3 youths including
international player died
बुलंदशहर : देर रात बुलंदशहर लौट रहे 3 दोस्तों की कार गौतमबुद्धनगर क्षेत्र स्थित इस्टर्न पेरीफेरल पर अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई। पुलिस ने कार सवार घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में स्टेट और नेशनल लेवल पर बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभाग करने वाले बाडी बिल्डर भी शामिल है। तीनों के शवों को लेने स्वजन गौतमबुद्धनगर रवाना हो गए हैं।
रविवार की सुबह करीब तीन बजे जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी की भील पुलिस चौकी को सूचना मिली कि दादरी मोड से पहले एक क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस ने तीनों घायलों को दादरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
तीनों की पहचान संजीव पुत्र लाचारी सिंह निवासी गांव शाहपानी सिकंदराबाद हाल निवासी यमुनापुरम नगर कोतवाली, हनी तेवतिया पुत्र संजीव कुमार निवासी बिजलीपुर खेरा सांदा फरीदपुर खुर्जा देहात तथा प्रखर पंडित पुत्र राजीव शर्मा निवासी शीतल गंज नगर कोतवाली के रूप में हुई। भल पुलिस चौकी की सूचना पर स्वजन गौतमबुद्धनगर स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।
संजीव, हनी तेवतिया और प्रखर पंडित तीनों दोस्त थे
संजीव, हनी तेवतिया और प्रखर पंडित तीनों दोस्त थे और प्रापर्टी डीलर थे। रविवार की सुबह करीब एक बजे तीनों क्रेटा कार से बुलंदशहर के लिए निकले थे। दादरी थाना क्षेत्र में क्रेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भील पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि क्रेटा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिसके बाद कार पलट गई और तीनों युवकों की मौत हो गई है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
प्रखर पंडित ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया था बुलंदशहर का नाम रोशन,
हादसे में मारे गए तीन युवकों में प्रखर पंडित पुत्र राजीव शर्मा ने तीन वर्ष पूर्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर बुलंदशहर का नाम रोशन किया था। इससे पूर्व प्रखर पंडित मिस्टर इंडिया भी चुने गए थे।