ट्रांसफार्मर फुंकने से रातभर ठप रही सात मोहल्लों की आपूर्ति
हापुड़ | बारिश के बाद उमस में बृहस्पतिवार को 9 ट्रांसफार्मर फुंक गए। रातभर सात से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति गुल रही। इसके अलावा तगासराय में दो घंटे में चार बार ट्रांसफार्मर की लीड फुंकी। तड़के तीन बजे के बाद से आठ घंटे तक यहां आपूर्ति बाधित रही। बिजली व्यवस्था के बेपटरी होने से उपभोक्ताओं में रोष है।
रातभर लोगों ने बिजली संकट झेला
मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर से जुड़े आवास विकास की वैशाली कॉलोनी में बुधवार रात को 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया। स्थानीय लोगों ने बिजलीघर पर फोन किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सुबह आठ बजे निगम की टीम ने निरीक्षण किया, इसमें ट्रांसफार्मर फुंका मिलने पर उसके बदलने की तैयारी शुरू की गई। रातभर लोगों ने बिजली संकट झेला।
लोगों को परेशानी हुई
वहीं, इस कॉलोनी के पास ही गांधी विहार में लगा 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर भी रात में ही फुंंक गया। उमस और गर्मी से लोगों का रात में घरों में रुकना मुश्किल हो गया। बृहस्पतिवार दोपहर तक सप्लाई चालू हुई। इस दौरान लोगों ने पानी की समस्या झेली अन्य जरूरी कार्य निपटाने में भी लोगों को परेशानी हुई।
200 मीटर लीड की व्यवस्था करायी
दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर चार से जुड़े तगासराय में 250केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर की जर्जर लीड दो घंटे में चार बार फुंक गई। लाइनमैन सुबह तीन बजे तक लीड सही करते रहे, लेकिन चौथी बार फुंकने पर यह ठीक नहीं हो सकी। जेई ने एसडीओ और एक्सईन को मामले से अवगत कराया, दोपहर में करीब 200 मीटर लीड की व्यवस्था करायी गई,
मोहल्ले की सप्लाई बहाल
इसके बाद ही मोहल्ले की सप्लाई बहाल हो सकी। वहीं, आदर्शनगर, लज्जापुरी, रफीकनगर, कोटला मेवतियान, फूलगढ़ी, ईदगाह रोड, त्रिलोकीपुरम में भी सप्लाई काफी समय तक फाल्ट से प्रभावित रही। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था अब डगमगाने लगी है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि जिन मोहल्लों में ट्रांसफार्मर फुंके थे, उनकी बदली करा दी गई है। सप्लाई चालू हो गई है। तगासराय में लीड के संकट को दूर किया गया है। अब यहां बार-बार आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।