*बुलंदशहर ब्रेकिंग*
*रिपोर्ट जावेद खान*
*बुलंदशहर: पुलिस से घिरा लुटेरा नाजिम रेलवे ओवर ब्रिज से कूदा, लुटेरे की मौके पर मौत, 10 लुटेरे गिरफ्तार*
हापुड़ से बिजली का तार लूटकर भाग रहे लुटेरों को बुलंदशहर पुलिस ने मउखेड़ा ओवर ब्रिज पर घेरा।
पुलिस से खुद को घिरा देखकर लुटेरा नाजिम पुल से कूदा, नाजि़म की मौके पर मौत, पुलिस ने घटना स्थल से 10 लुटेरों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों का D-27 गैंग से है ताल्लुक।
मृतक लुटेरे नाजिम पर दर्ज हैं हत्या रेप और लूट के 14 मुकदमें।
मृतक लुटेरे नाजिम के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस।
D-27 गैंग के सदस्यों ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भी तार लूट की वारदात को दिया था अंजाम।
लुटेरों के कब्जे से 10 क्विंटल तार, 30 हज़ार कैश, सेंटरों, बुलेट और पिकअप बरामद।
*बाइट–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार*