जिले के 590 हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस की नजर
हापुड़ | पुलिस की लगाम ढीली पढ़ते ही ने अपराधियों ने अपराध जगत में अपने पांव फिर से जमाने शुरू कर दिए। लेकिन जब अधिकारियों की नजर उन पर पड़ी तो हिस्ट्रीशीट की फाइल खुलने के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिले के थानो में छोटे से लेकर बड़े बदमाशों की सूची तैयार कराकर कार्रवाई की गई। पिछले साढ़े 5 महीने में 40 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खोली गई है।
यह सब वह अपराधी हैं जो थाने स्तर पर मजबूत पकड़ बनाकर उनके खिलाफ आने वाली शिकायतें वही दबा देते थे। एसपी अभिषेक वर्मा ने अफसरों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही गोपनीय जांच शुरू करा दी है। वहीं मारपीट, हत्या, जालसाजी या फिर लूट के मुकदमे में अभियुक्त रहे बदमाशों की बंद फाइलों को पुलिस ने फिर से खोल दिया है।
पुलिस के अनुसार जिले में 808 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से 116 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं। जिन पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर उन्हें दबोचा कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया। 590 हिस्ट्रीशीटर जमानत पर जेल से बाहर हैं। जिनकी पुलिस निगरानी रख रही है। 87 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जो फरार चल रहे हैं। जबकि 15 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। हिस्ट्रीशीटर पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जमानत पर बाहर हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जा रही है।