सिंभावली में किसान पर फावड़े से किया हमला
सिंभावली। गांव माधापुर निवासी किसान मनीष ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया कि 14 जून की शाम करीब छह बजे वह अपने खेतों से भैंसा-बुग्गी लेकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले संतू ने रास्ते में उसे रोक लिया। जिसने बिना किसी कारण ही उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
फावड़े से उसके चेहरे पर हमला कर दिया
विरोध करने पर आरोपी ने फावड़े से उसके चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर संतू के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
[banner id="981"]