हापुड़ जिले में पहाड़ी चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
हापुड़ | एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ टीम ने शुक्रवार देर शाम धौलाना थाना क्षेत्र से करीब 12 लाख की पहाड़ी चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। लखनऊ मुख्यालय से इन तस्करों की सर्विलांस के माध्यम से निगरानी की जा रही थी। आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
मादक पदार्थों की तस्करी
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि धौलाना क्षेत्र में कुछ लोग मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर लखनऊ मुख्यालय की सर्विलांस टीम लगातार आरोपियों पर नजर बनाए हुए थी। इसके लिए मेरठ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को तस्करों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पहाड़ी चरस के साथ दबोच लिया
शुक्रवार शाम करीब आठ बजे टीम धौलाना पहुंची और यहां से दो लोगों को 1.34 किलोग्राम पहाड़ी चरस के साथ दबोच लिया। दोनों आरोपी बाइक से चरस को कहीं सप्लाई करने के उददे्श्य से कहीं जा रहे थे। आरोपियों की पहचान राजकुमार पुत्र वीरबल व काले पुत्र घनश्याम निवासी नटवाली गली बड़ा मोहल्ला भीमनगर थाना गुलावठी बुलंदशहर के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं, इनके खिलाफ और भी थानों में मुकदमें हैं। आरोपियों के खिलाफ धौलाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।