राष्ट्रीय मुस्लिम मंच योग पर योग शिविरों का करेगा आयोजन
स्थान – हापुड़
दिनांक – 16.06.2023
रिपोर्ट – प्रवीण शर्मा
एंकर – योग दिवस के अवसर पर 21 जून को देशभर में तीन हजार स्थानों पर शिविर लगाकर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा योग कार्यक्रम कराए जाएगें और ईद उल अजहा के अवसर पर गौ-दान किया जाएगा। यह जानकारी यूपी के हापुड़ में शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयअल ने गढ़ रोड पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गौदान जरुरतमंद व्यक्ति या गौशाला में किया जाएगा। ईद के दिन ही नमाज के बाद गौ वंशों को गुड़ खिलाया जाएगा। संस्थापक सदस्य हाजी जहीर अहमद ने कहा कि 10 अगस्त से भाई बहन दिवस की शुरूआत होगी और एक अक्टूबर तक यह दिवस मनाया जाएगा। देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों की याद में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का भी प्रण लिया जाएगा।
[banner id="981"]