पेंशन के लिए 6 साल तक मां की लाश के साथ रहा शख्स
Man lived with mother's dead body for 6 years for pension
इटली में पैसे के लिए मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने मां की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार सिर्फ इसलिए नहीं किया ताकि पेंशन मिलना बंद न हो जाए.
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स अपनी मां की लाश के साथ छह सालों तक घर में रहा और किसी को उनकी मौत की भनक तक नहीं लगने दी. फिर बड़े आराम से मां के पेंशन के पैसे को निकालता रहा.
पुलिस ने कहा कि एक 60 वर्षीय शख्स पर इटली में अपने आवास पर अपनी 86 वर्षीय मां की लाश के साथ रहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि उसने अपनी मां के पेंशन के पैसे पाने के लिए ऐसा किया है.
दरअसल कोविड-19 महामारी के दौरान भी सालों तक इटली की 86 वर्षीय हेल्गा मारिया हेंगबर्थ ने अपना स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं लिया था. इसके बाद पेंशन विभाग से संबंधित अधिकारियों ने हेल्गा मारिया हेंगबर्थ से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, किसी इमरजेंसी की आशंका में पुलिस और दमकल की गाड़ियां 25 मई को उत्तरी इटली के वेरोना में उनके अपार्टमेंट में पहुंची.
आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण
इसके बाद शक होने पर पुलिस टीम उनके घर के अंदर गई. यहां जांच करने पर अधिकारियों को हेल्गा का आधा सड़ा हुआ शरीर एक बैग के अंदर पैक मिला, जो एक बिस्तर पर रखा गया था. हालांकि यह तलाशी अभियान हेल्गा के बेटे की गैर मौजूदगी में चलाया गया. बाद में आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ हो गई.
आरोपी बेटे ने कहा
पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय आरोपी बेटे ने कहा कि उसने अपने पड़ोसियों को बताया था कि उसकी मां जर्मनी में अपने घर वापस चली गई है. वहीं आरोपी हर साल करीब 30,000 यूरो (करीब 26.54 लाख रुपये) निकाल लेता था. पुलिस ने कहा कि उसने अपनी मां के शव का इस्तेमाल कर कुल 1.59 करोड़ रुपये जुटाए थे.
[banner id="981"]