हापुड़ विधायक व सांसद ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर की हाइवे पर कट की मांग
हापुड़-मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और हापुड़ विधायक विजय पाल आढ़ती ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतित गडकरी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की इस दौरान उन्होंने मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर कट दिलाये जाने की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की , आपको बता दे की हाल ही में मेरठ बुलंदशहर हाईवे को का विस्तार किया गया था यह हाईवे क्षेत्र के गाँव दोमी -धनोरा ,वझीलपुर व सुदना आदि से होकर गुजर रहा है हाईवे पे जाने के लिए इन गाँवो के लोगो को लंबी दुरी तय करनी पड़ती है , इस समय हाईवे पर इन गाँवो के आवगमन के लिए अस्थाई कट बनाया हुआ है लेकिन गांव के लोग इस हाईवे पर इन गाँवो को जोड़ने के लिए स्थाई कट की मांग कर रहे थे ,हालांकि इन गाँवो के लिए कट दिलाये जाने का नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है ,
सड़क परिवहन मंत्री ने जल्दी कार्य को पूर्ण कराने का दिया आश्वासन
विधायक विजय पाल आढ़ती ने बताया की नई दिल्ली में भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी से सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मुलाकात की एवं विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के ग्राम धनौरा NH235 के उतार-चढ़ाव एवं बुलंदशहर रोड के विभिन्न ग्रामीण मार्गों पर कट की सुविधा कराने की मांग की। जिस पर सड़क परिवहन मंत्री ने जल्दी कार्य को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
[banner id="981"]