दीपक कश्यप
hapur – श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना न्यू गांधी विहार हनुमान मंदिर में की गई
जनपद हापुड़ के न्यू गांधी विहार मेरठ रोड हापुड़ में खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं निशान शोभा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर निशान एवं शोभायात्रा में श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व श्याम प्रेमी शोभायात्रा में नाचते झूमते दिखाई भी दिए यह यात्रा प्राचीन शिव मंदिर मेरठ रोड से चलकर आवास विकास अमृत विहार मिथिलेश बिहार पंचवटी कॉलोनी वैशाली कॉलोनी से होते हुए न्यू गांधी विहार बालाजी मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ
सभी श्याम प्रेमी निशान यात्रा व श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना में सम्मिलित हुए।