हापुड़ शहर में आज देर शाम खुशनुमा हुआ मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत
हापुड़ : दिल्ली एनसीआर में मौसम हर दिन करवट ले रहा है। मंगलवार को जहां तेज धूप निकली थी तो वहीं मंगलवार शाम को तेज हवाओं से मौसम सुावना हो गया. जिसके बाद आज रात में तेज आंधी के साथ वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं हापुर में मंगलवार शाम चली तेज हवा से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया हालांकि इस दौरान हापुड़ शहर के विभिन्न स्थानों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई , हापुड़ में देर शाम बदले अचानक मौसम के रुख से जहां एक तरफ इससे लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है और मौसम सुहावना हो गया है। फिलहाल आज शाम चली तेज हवाओं के बाद हापुड़ जिले में बारिश की संभावना भी जताई जा रही हैं.
[banner id="981"]