
Hapur News- युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती को जंगल में जबरन ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती की पिटाई की और धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता गेहूं लेने के लिए पास के गांव गए थे, जबकि उसकी पत्नी रिश्तेदारी में थी। इस दौरान युवती घर पर अकेली थी। जब पिता वापस लौटे तो देखा कि बेटी रोते हुए घेर में बैठी है। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया।
पीड़िता की शिकायत पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]