
बैंक अधिकारी बनकर खाते से उड़ाए तीन लाख रुपये
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़।
साइबर ठगों ने एक बार फिर बैंक अधिकारी बनकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी युवक फुरकान के बैंक खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फुरकान ने बताया कि उसका खाता नगर की एक बैंक शाखा में है। गुरुवार को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाला युवक खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए खाता बंद होने की बात कहने लगा। उसने फुरकान के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर नंबर पूछ लिया। कुछ ही देर में फुरकान के खाते से तीन लाख रुपये की नकदी निकल गई।
फुरकान को ट्रांजैक्शन का मैसेज मिलने के बाद जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने तुरंत कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल के माध्यम से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा।