
हापुड़- एसपीईएल 2.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा, छात्रों को दी गई पुलिस कार्य प्रणाली की जानकारी
हापुड़ (दिल्ली रोड): शनिवार को एसएसवी पीजी कॉलेज के मुख्य हाल में एसपीईएल 2.0 (स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंस लर्निंग) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रंथ) एलवी एंटोनी देव कुमार ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस कार्य प्रणाली, अपराध नियंत्रण, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, घटनास्थल निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, बीट पेट्रोलिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, महिला अपराध से निपटने के तरीके और पुलिसकर्मियों के दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानज्य सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
शिक्षा प्रसार समिति के सचिव अमित अग्रवाल (जॉनी छावनी वालों) ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में 18 मार्च से 16 अप्रैल तक 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया था। इसमें एसएसवी डिग्री कॉलेज के खातक विभाग के 62 छात्र-छात्राओं को थाना हापुड़ नगर, थाना हापुड़ देहात, महिला थाना और थाना साइबर अपराध के स्तर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के जीके शर्मा, स्टाफ, पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से छात्रों में पुलिस व्यवस्था के प्रति नई समझ और जागरूकता विकसित हुई है।