
हापुड़- युवती से छेड़छाड़ के मामले में कंपाउंडर के खिलाफ केस दर्ज
हापुड़ (नगर कोतवाली क्षेत्र): स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर कैंटीन में काम करने वाली एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अस्पताल के कंपाउंडर शाहनवाज के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पीड़ित युवती के अनुसार, 22 अप्रैल को वह कैंटीन में काम कर रही थी, तभी अस्पताल का कंपाउंडर शाहनवाज वहां पहुंचा। अकेला पाकर आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत कैंटीन संचालक व अस्पताल मालिक से की, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हालांकि, आरोपी शाहनवाज शाम को दोबारा कैंटीन पहुंचा और गाली-गलौज व अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपी ने कैंटीन संचालक नितिन के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[banner id="981"]